PM Internship Scheme 2025 : पीएम इंटर्नशिप योजना 2025 ऑनलाइन आवेदन शुरू, मिलेगा 5000 रुपये प्रति माह

PM Internship Scheme 2025

PM Internship Scheme 2025 :- देश के सभी पढ़े-लिखे बेरोजगार युवाओ के लिए सरकार के तरफ से PM Internship scheme की शुरुआत की गयी है | इस योजना के तहत सरकार के तरफ से युवाओ को Top Companies में इंटर्नशिप करने का मौका दे रही है | इसके तहत सरकार के तरफ से युवाओ को 12 महीने के इंटर्नशिप के साथ ही 5000 रुपये प्रति माह दिए जायेगे | इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन शुरू कर दिए गये है | अगर आप इस योजना के तहत लाभ लेना चाहते है तो जल्द से जल्द इसके लिए आवेदन करे

PM Internship Scheme 2025

Join CKRAMANIJOB Channel :-
WhatsAppTelegram
PM Internship Scheme 2025
www.ckramanijob.com
Important Dates (महत्वपूर्ण तिथियां)
👉 Start Online :  Already Started
👉 Last Date Apply : Updated Soon
Application Fee (आवेदन शुल्क)
👉 General / OBC   : ₹ 0/-
👉 SC / ST / PH/Female/EWS ₹ 0/-
PM Internship Scheme 2025 : Age Limit
👉 Minimum Age : 21 Years
👉 Maximum Age : 24 Years
PM Internship Scheme 2025 : योजना का उद्देश्य
👉 इस योजना का मुख्य उद्देश्य युवाओं को वास्तविक कार्य वातावरण में अनुभव प्रदान करके उनकी रोजगार क्षमता को बढ़ाना है।
👉 यह शैक्षिक ज्ञान और व्यावहारिक अनुभव के बीच की खाई को पाटने का प्रयास करता है।
👉 यह योजना युवाओं को भारत की शीर्ष कंपनियों में काम करने का अवसर प्रदान करती है, जिससे उन्हें उद्योग का अनुभव मिलता है और उनके कौशल में वृद्धि होती है।
PM Internship Scheme 2025 : मुख्य विशेषताएं
इंटर्नशिप की अवधि: 12 महीने।
स्टाइपेंड: प्रति माह ₹5,000 का स्टाइपेंड दिया जाएगा।
₹6,000 की एकमुश्त वित्तीय सहायता भी प्रदान की जाएगी।
PM Internship Scheme 2025 : इंटर्नशिप के अवसर
👉 तेल, गैस, ऊर्जा, आतिथ्य, ऑटोमोटिव, बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं सहित विभिन्न क्षेत्रों में इंटर्नशिप के अवसर उपलब्ध हैं।
👉 भारत की शीर्ष 500 कंपनियों में इंटर्नशिप करने का मौका मिलेगा।
PM Internship Scheme 2025 : Educational Qualification
👉 उम्मीदवार ने 10वीं, 12वीं, आईटीआई या डिप्लोमा पूरा किया हो।
यूजीसी/एआईसीटीई-मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।

अन्य:

👉 पूर्णकालिक शैक्षिक कार्यक्रम में नामांकित नहीं होना चाहिए।
👉 पूर्णकालिक नौकरी नहीं होनी चाहिए।
👉 परिवार का कोई सदस्य सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए।
👉 आमतौर पर MBA, या B.Tech जैसी पेशेवर डिग्री वालों को पात्र नही माना जाता है।
आय:👉 वार्षिक पारिवारिक आय ₹8 लाख से कम होनी चाहिए।
PM Internship Scheme 2025 : Benefits
👉 सहायता और लाभ:- यह एक प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) योजना है। इस योजना के तहत सहायता, वित्तीय लाभ और वित्तपोषण पैटर्न का विवरण नीचे दिया गया है |
👉 इंटर्न को मासिक सहायता:– इंटर्नशिप के पूरे 12 महीनों के दौरान इंटर्न को 5,000 रुपये की मासिक सहायता दी जाएगी। इसमें से, हर महीने कंपनी, उपस्थिति और अच्छे आचरण आदि से संबंधित कंपनी की नीतियों के आधार पर कंपनी के सीएसआर फंड के लिए प्रत्येक इंटर्न को 500 रुपये जारी करेगी। एक बार जब कंपनी भुगतान कर देती है, तो सरकार इंटर्न के आधार से जुड़े बैंक खाते में प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण के माध्यम से उम्मीदवार को 4,500 रुपये का भुगतान करेगी। यदि कोई कंपनी 500 रुपये से अधिक मासिक सहायता प्रदान करना चाहती है, तो वह अपने स्वयं के फंड से ऐसा कर सकती है।
👉 आकस्मिक व्यय के लिए अनुदान:- इंटर्नशिप स्थान पर इंटर्न के कार्यभार ग्रहण करने पर प्रत्यक्ष लाभ अंतरण के माध्यम से सरकार द्वारा प्रत्येक इंटर्न को आकस्मिक व्यय के लिए 6,000/- रुपए का एकमुश्त अनुदान वितरित किया जाएगा।
👉 प्रशिक्षण लागत:- योजना के अंतर्गत प्रशिक्षुओं के प्रशिक्षण से संबंधित व्यय, मौजूदा नियमों के अनुसार, कंपनी द्वारा अपने सीएसआर फंड से वहन किया जाएगा।
👉 प्रशासनिक लागत:- कंपनी (सीएसआर नीति) नियम, 2014 के तहत, इस योजना के तहत किए गए सीएसआर व्यय का 5% तक कंपनी द्वारा प्रशासनिक लागत के रूप में दर्ज किया जा सकता है।
👉 बीमा कवरेज:- भारत सरकार की बीमा योजनाओं, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत प्रत्येक व्यक्तिगत इंटर्न को बीमा कवरेज प्रदान किया जाएगा, जिसके लिए प्रीमियम राशि सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी। इसके अलावा, कंपनी इंटर्न को अतिरिक्त दुर्घटना बीमा कवरेज भी प्रदान कर सकती है।
PM Internship Scheme 2025 : Important Documents
👉 आधार कार्ड
👉 शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
👉 मोबाइल नंबर
👉 ईमेल आईडी
👉 बैंक खाता नंबर
👉 जाति प्रमाण पत्र
👉 आवास प्रमाण पत्र
👉 आय प्रमाण पत्र
👉 फोटो -पासपोर्ट साइज़
👉 एवं अन्य प्रमाण पत्र
पीएम इंटर्नशिप योजना : आवेदन प्रक्रिया
 ऐसे करे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (PM Internship Scheme 2025 registration) :-

👉 इसके लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
👉 इसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा |
👉 वहां जाने के बाद आपको “Youth Registration” के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
👉 इसके बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा |
👉जहाँ आपको मोबाइल नंबर डालकर OTP का सत्यापन करना होगा |
👉 इसके बाद आपको Proceed Futher के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
👉 इसके बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा |
👉 जहाँ आपको Enter Addhaar Number To Continue With Digilocker के तहत अपना आधार कार्ड डालकर OTP वेरीफाई करना होगा |
👉 इसके बाद आपको अपना Digilocker Account Profile देखने को मिलेगा |
👉 जहाँ आपको Purpose में Education के विकल्प का चयन करके Allow करना होगा |
👉 इसके बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा |
👉 जहाँ आपको New Password Set करके Proceed के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
👉 इसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा |
👉 जहाँ से आप अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है |
👉 इसके बाद आपको इसका Login ID & Password मिलेगा |

ऐसे करे लॉग इन कर ऑनलाइन आवेदन :-

👉 रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको इसका Login ID & Password मिलेगा | 
👉 इसके बाद आपको Portal के डैशबोर्ड पर जाना होगा |
👉 जहाँ आपको Login के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
👉 इसके बाद आपके समाने एक पेज खुलेगा |
👉 जहाँ आपको कुछ जरुरी जानकारी डालकर Login करना होगा |
👉 इसके बाद आपके सामने इसका Application Form खुलकर आ जायेगा |
👉 जिसे आपको सही प्रकार से भरकर सभी जरुरी दस्तावेजो को स्कैन करके अपलोड करके अपने आवेदन को submit कर देना है |
👉 इसके बाद आपको एक स्लिप मिलेगा |
👉 जिसे आपको अपना पास सुरक्षित रखना होगा |
Some Useful Important Links
For Youth RegistrationClick Here
For LoginClick Here
Official WebsiteClick Here
Home PageClick Here
Join CKRAMANIJOB ChannelWhatsApp
 Telegram
PM Internship Scheme 2025
PM Internship Scheme 2025

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top