Bihar Krishi Drone Subsidy Yojana 2024-25: बिहार सरकार दे रही है ड्रोन खरीदने के लिए 60% अनुदान :- बिहार के सभी किसानो के लिए बड़ी खुशखबरी आई है | बिहार के कृषि विभाग के तरफ से किसानो को कृषि ड्रोन खरीदने के लिए अनुदान दिए जा रहे है | इस योजना के तहत सरकार के तरफ से राज्य के संभी किसानो एवं अन्य कृषि से जुड़े काम करने वाले व्यक्ति संस्था, कंपनी को इस योजना के तहत लाभ दिए जायेगे | इस योजना के तहत लाभ के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए गये है |
Bihar Krishi Drone Subsidy Yojana 2024-25 बिहार कृषि ड्रोन अनुदान योजना 2024-25 www.ckramanijob.com |
Important Dates (महत्वपूर्ण तिथियां) | Subsidy (अनुदान) |
◆ Application Start Online : 06-12-2024 ◆ Last Date Apply Online : Update Soon | ◆ क्रय मूल्य का 60 प्रतिशत अधिकतम 3.65 लाख रूपये |
Table of Contents
ToggleBihar Krishi Drone Subsidy Yojana 2024-25 उदेश्य क्या है :-
Bihar Krishi Drone Subsidy Yojana 2024-25 :- कृषि विभाग के तरफ से इस योजना को “पोपुलराइजेसन ऑफ़ एरियल स्प्रे ऑफ़ पेस्टीसाईड एंड लिक्विड फर्टिलाइजर बाई ड्रोन इन पी.पी.पी. मोड़ योजना” के नाम से शुरू की गयी है | इस योजना के तहत सरकार के तरफ से कृषि कार्यो में उपयोग किये जाने वाले Agriculture drone खरीदने के लिए अनुदान दिए जायेगे | इसके तहत लाभ लेने के लिए आवेदकों को ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन करना होगा
Bihar Krishi Drone Subsidy Yojana 2024-25 लाभ क्या है :-
Bihar Krishi Drone Subsidy Yojana 2024-25 इस योजना के तहत सरकार के तरफ से कृषि ड्रोन के क्रय मूल्य का 60 प्रतिशत तथा अधिकतम 3.65 लाख रूपये अनुदान के रूप में दिए जायेगे |
Bihar Krishi Drone Subsidy Yojana 2024-25 : इस योजना का लाभ कौन – कौन ले सकता है:-
- इस योजना के तहत राज्य के किसानो को दिया जायेगा।
- खेतीबारी कृषि क्लिनिक संस्थापक का लाभ दिया जायेगाा।
- कृषि यंत्र बैंक को लाभ दिया जायेगा ।
- स्वयं सहायता समूह (SHG) को लाभ दिया जायेगा ।
- अनुज्ञप्तिधारी कीटनाशी विक्रेता को दिया जायेगा।
- किसान उत्पाद संगठन (FPO) को दिया जायेगा ।
- स्वयं सेवी संस्था (NGO)को दिया जायेगा ।
- निजी संस्था को दिया जायेगा ।
- रजिस्टर्ड कम्पनियों को लाभ दिया जायेगा ।
Some Useful Important Links | |
Apply Online | Click Here |
Download Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
Home Website | Click Here |