Bihar Vidhan Sabha Sachivalaya पटना के अन्तर्गत पुस्तकालय सहायक, उर्दू सहायक, अनुवादक (अंग्रजी/हिन्दी) के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आयोजित होने वाली प्रतियोगिता परिक्षा हेतु विज्ञापन संख्या- 05/2024 का प्रकाशन बिहार विधान सभा सचिवालय पटना द्वारा किया गया है। जो उम्मीदवार इस बिहार विधानसभा भर्ती में रुचि रखते हैं, वे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भर्ती पात्रता, पद की जानकारी, चयन प्रक्रिया, आयु सीमा, वेतनमान और अन्य सभी जानकारी के लिए नीचे पढे-
Bihar Vidhan Sabha Sachivalaya Bihar Vidhan Sabha Sachivalaya Recruitment 2024:- Library Assistant, Urdu Assistant, Urdu Translator, Translator (English/Hindi) www.ckramanijob.com |
Important Dates (महत्वपूर्ण तिथियां) | Application Fee (आवेदन शुल्क) |
Application Start Online : 29/11/2024 ◆ Last Date Online :13/12/2024 ◆ Fee Payment Last Date : 15/12/2024 | ◆ General / BC /EBC/ EWS : 600/- ◆ SC / ST : 150/- ◆ PH (Dviyang) : 150/- ◆ Female :- 150/- ◆ Payment : Online Mode |
Bihar Vidhan Sabha Sachivalaya Recruitment 2024:- Age Limit as on 01/08/2024 |
◆ Minimum Age : 21 Years ◆ Maximum Age : 37 Years (General Male) ◆ Maximum Age : 40 Years (General Female/EBC/BC) |
Bihar Vidhan Sabha Sachivalaya Recruitment 2024:- Total Post 7 |
Post Name | Total Post | Salary Level |
Library Assistant | 2 | Level 7 |
Urdu Assistant | 2 | Level 7 |
Translator (English/Hindi) | 2 | Level 7 |
Urdu Translator | 1 | Level 7 |
Bihar Vidhan Sabha Sachivalaya : शैक्षणिक योग्यताः- ऑनलाईन आवेदन भरने की अंतिम तिथि तक अभ्यर्थी को पदवार निर्धारित निम्न वर्णित शैक्षणिक योग्यता प्राप्त होना चाहिए।
(i) पुस्तकालय सहायकः- राज्य सरकार/केन्द्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पुस्तकालय विज्ञान में स्नातक के साथ किसी विषय में स्नातकोत्तर की उपाधि।
(ii) उर्दू अनुवादकः- राज्य सरकार / केन्द्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से हिन्दी में स्नातक या समकक्ष की उपाधि जिसमें स्नातक में भाषा का एक विषय उर्दू अवश्य हो अथवा राज्य सरकार/केन्द्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से उर्दू में स्नातक की उपाधि जिसमें स्नातक में भाषा का एक विषय हिन्दी अवश्य हो।
(iii) उर्दू सहायकः- राज्य सरकार / केन्द्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या समकक्ष की उपाधि जिसमें स्नातक में भाषा का एक विषय उर्दू अवश्य हो।
(iv) अनुवादक (अंग्रेजी / हिन्दी):- राज्य सरकार / केन्द्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से हिन्दी में स्नातक या समकक्ष की उपाधि जिसमें स्नातक में भाषा का एक विषय अंग्रेजी अवश्य हो अथवा राज्य सरकार / केन्द्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अंग्रेजी में स्नातक की उपाधि जिसमें स्नातक में भाषा का एक विषय हिन्दी अवश्य हो।
Note:- वांछित शैक्षणिक योग्यता रखने वाले आवेदक एक से अधिक पदों के लिए अभ्यर्थी हो सकते हैं। इसके लिए उन्हें पदवार अलग-अलग ऑनलाईन आवेदन देने की आवश्यकता नहीं है। ऑनलाईन आवदन भरने के क्रम में रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरते समय शैक्षणिक योग्यता के आधार पर दर्शाये गए संबंधित पदों के बगल में दिए गए बॉक्स में सही (✔) का चिन्ह लगा देने से वे उस पद के लिए भी अभ्यर्थी समझे जाएँगे। एक से अधिक पदों पर आवेदन करने पर एक ही शुल्क देय होगा। अलग-अलग पद के लिए अतिरिक्त शुल्क भुगतान की आवश्यकता नहीं है।
Some Useful Important Links | |
Apply Online | Click Here |
Download Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |